ड्राई फ्रूट्स बनाना स्मूदी बनाने की आसान विधि
By - Bhaskar Hindi |5 April 2022 7:43 AM IST
smoothies ड्राई फ्रूट्स बनाना स्मूदी बनाने की आसान विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल Banana Dry Fruit smoothies बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉउल पानी और इसमें सारे ड्राईफ्रूट्स डालकर 15 - 20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें । इसके बाद ब्लेंडर जार में ड्राईफ्रूट्स के साथ बाकी सारी सामग्री डालकर पीस लें । तैयार ड्राईफ्रूट्स बनाना स्मूदी को सर्विंग गिलास में निकालकर पिलाएं।
5-6 खजूर या छुहारे
8-10 बादाम
1 बड़े चम्मच चम्मच किशमिश
6-7 काजू
6-7 पिस्ता
1 केले, पके हुए
1/2 कप पानी
2 कप दूध
वीडियो क्रेडिट- Tasty and Healthy
Created On :   5 April 2022 1:13 PM IST
Next Story