मनु भाकर की मामा और नानी का निधन: मनु भाकर ने खोया अपने मामा और नानी का साथ, सड़क हादसे में हुई उन लोगों की मौत, ड्राइवर मौके से फरार

- मनु भाकर की मामा और नानी का हुआ निधन
- रोड एक्सीडेंट में गई जान
- ड्राइवर हो गया रास्ते से फरार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनु भाकर के नानी और मामी की सड़क हादसे में मौत हो गी है। रविवार को सुबह चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर ये हादसा हुआ है। ये हादसा उस समय का है जब दोनों लोग वॉकिंग करने गए थे। तभी एक ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि, मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की जान चली गई थी।
पुलिस की जांच जारी
जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद ही गाड़ी का चालक भाग गया और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर ही पहुंचेगी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ही नागरिक हॉस्पिटल भेजा जाएगा। साथ ही पुलिस की जांच भी शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी की निगरानी में पूरी घटना की जांच अभी जारी है और पुलिस चालक की लगातार तलाश कर रहा है।
रोडवेज में थे ड्राइवर
पुलिस मौके पर पहुंची थी और बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, मृतकों की पहचान 65 साल की सावित्री (नानी) और 50 साल का युद्धवीर (मामा) की हुई है। बता दें, वो गांव कलाली के रहने वाले हैं। अभी वो चरखी दादरी शहर में रह रहे थे। युद्धवीर जो कि मनु भाकर के मामा हैं। वो हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे। अभी उनकी ड्यूटी दादरी बस स्टेंड पर लगी हुई थी।
Created On :   19 Jan 2025 12:34 PM IST