कोरोनावायरस: जर्मनी में टॉप 2 फुटबॉल डिवीजन में 10 पॉजिटिव केस

10 Corona positive cases in top 2 football division in Germany
कोरोनावायरस: जर्मनी में टॉप 2 फुटबॉल डिवीजन में 10 पॉजिटिव केस
कोरोनावायरस: जर्मनी में टॉप 2 फुटबॉल डिवीजन में 10 पॉजिटिव केस

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने खुलासा किया है कि लीग के सभी क्लब में कोरोनावायरस के 1724 मामले जांच किए गए, जिसमें से शीर्ष दो डिवीजन में 10 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। डीएफएल ने सोमवार को कहा कि सभी क्लब और डिवीजन ने व्यक्तिगत स्तर पर स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के दिशा निदेशरें अनुसार जांच की थी। क्लब समूहों में प्रशिक्षण कर रहे हैं।

डीएफएल ने कहा, दूसरे चरण की जांच इस सप्ताह की जाएगी। यहां भी आइसोलेट पॉजिटिव हो सकते हैं और इसे पूरी तरीके खारिज नहीं किया जा सकता है। पिछले सप्ताह ही एफसी कोलन के तीन खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि क्लब ने बताया कि उसके बाद से कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जर्मन लीग बुन्डेसलीगा यूरोप में प्रतिस्पर्धा के लिए लौटने वाली पहली मुख्य फुटबॉल लीग बनने के लिए तैयार है। जर्मनी में 13 मार्च से ही फुटबॉल गतिविधियां रूकी हुई है।

 

Created On :   5 May 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story