प्रीमियर लीग में 1195 खिलाड़ियों, स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट

1195 players in Premier League, Kovid-19 Test of staff
कोरोना का कहर: प्रीमियर लीग में 1195 खिलाड़ियों, स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट
प्रीमियर लीग में 1195 खिलाड़ियों, स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट

लंदन, 7 जून (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में छठे राउंड में किए गए कोविड-19 टेस्ट में एक भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है।

ईपीएल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को 1195 खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया। लीग ने बताया कि पहले पांच राउंड में करीब 5079 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 13 केस पॉजिटिव पाए गए थे।

कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रीमियर लीग मार्च से ही स्थगित हुई पड़ी हुई है और अब 17 जून से फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है।

पहला मैच एस्टन विला और शेफील्ड युनाइटेड के बीच तथा दूसरा मैच मैनचेस्टर सिटी तथा आर्सेनल के बीच खेला जाएगा।

लीग की अंकतालिका में टॉप पर चल रही लिवरपूल की टीम इस समय 25 अंकों का फासला बनाए हुई है। टीम 30 साल बाद खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है।

सीजन फिर से बहाल होने के बाद लिवरपूल को अपना पहला मुकाबला 21 जून को एवर्टन के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह 24 जून को एनफील्ड में क्रिस्टल पैलेस की मेजबानी करेगी और दो जुलाई को मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगी।

- -आईएएनएस

Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story