1983 विश्व कप : युवराज ने सीनियर शास्त्री के गौरवपूर्ण क्षण को याद किया

1983 World Cup: Yuvraj remembers the proud moment of senior Shastri
1983 विश्व कप : युवराज ने सीनियर शास्त्री के गौरवपूर्ण क्षण को याद किया
1983 विश्व कप : युवराज ने सीनियर शास्त्री के गौरवपूर्ण क्षण को याद किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच गुरुवार को ट्विटर पर हर्षोल्लास वाली वातार्लाप देखने को मिला। युवराज ने 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम को बधाई दी। भारत ने 37 साल पहले 1983 विश्व कप के फाइनल में लॉडर्स में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप जीता था।

युवराज ने ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रीय गौरव का क्षण। हमारे सीनियर्स ने इस दिन 1983 विश्व कप जीता था। 1983 की टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई। आपने 2011 में इसे दोहराने के लिए बैंचमार्क सेट किया था। भारत को सभी खेलों में विश्व चैंपियन बनने की उम्मीद है। शास्त्री ने युवराज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, धन्यवाद जूनियर। आप मुझे और कपिल देव को टैग कर सकते थे।

इस पर युवराज ने जवाब देते हुए लिखा, सीनियर। आप मैदान के बाहर भी और मैदान के अंदर भी महान हो। कपिल पाजी पूरी तरह से अलग लीग थे। ना केवल युवराज ने बल्कि पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भी 1983 विश्व कप में कपिल देव की तारीफ की, जिन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। कपिल ने पूरे टूर्नामेंट में 303 रन बनाए थे।

 

Created On :   25 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story