2013 की ट्रांसक्रिप्ट ने मलिक की छवि को ज्यादा नुकसान पहुंचाया

2013 transcripts hurt Maliks image more
2013 की ट्रांसक्रिप्ट ने मलिक की छवि को ज्यादा नुकसान पहुंचाया
2013 की ट्रांसक्रिप्ट ने मलिक की छवि को ज्यादा नुकसान पहुंचाया

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने हाल ही में कहा कि उनकी इच्छा फिर से क्रिकेट में लौटने की है, और वह कोचिंग की किसी भी जिम्मेदारी को निभाना चाहते हैं तथा देश की क्रिकेट की मदद करना चाहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मलिक को मैच फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन लाहौर की अदालत ने 2008 में उनके ऊपर से यह प्रतिबंध हटा दिया था।

पीसीबी ने अब स्पष्ट कर दिया है कि मलिक को पहले उन सवालों के जवाब देने होंगे, जोकि उनसे किए गए थे और यही सवाल पूर्व क्रिकेटर की ईमानदारी पर सवाल उठाते हैं। पीसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि अप्रैल 2013 में मलिक को बातचीत की एक ट्रांसक्रिप्ट सौंपी गई थी, जिसमें पूर्व कप्तान ने गंभीर टिप्पणी की थी और इसने उनकी प्रतिष्ठा पर और सवाल खड़े कर दिए थे।

अधिकारी ने कहा, अप्रैल 2013 में सलीम मलिक को बातचीत की एक ट्रांसक्रिप्ट सौंपी गई थी और उनसे पीसीबी के समक्ष पेश होकर उसपर जवाब देने को कहा गया था, ताकि उनके आजीवन प्रतिबंध को हटाने के उनके अनुरोध पर विचार किया जा सके। कथित बातचीत में मलिक ने गंभीर टिप्पणी की थी, जिससे उनकी छवि खराब हुई। उन्होंने कहा, कई बार याद दिलाने के बावजूद, मलिक ने पीसीबी के पत्र का जवाब नहीं दिया। इसी वजह से क्रिकेट में लौटने का उनका अनुबंध अभी भी लंबित पड़ा है।

मलिक ने बुधवार को देश के क्रिकेट प्रशासकों से मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया था, ताकि वह कोचिंग का अपना सपना पूरा कर सकें। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 103 टेस्ट और 283 वनडे खेले हैं। पाकिस्तानी मीडिया में जारी मलिक के बयान के मुताबिक, मुझे क्रिकेट दोबारा शुरू करने का मौका दिया जाना चाहिए। अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुझे युवा खिलाड़ियों की जिम्मेदारी देता है तो मैं किसी भी स्तर पर कोचिंग के लिए तैयार हूं।

मलिक ने कहा कि अदालत ने उन्हें 2008 में क्लीन चिट दे दी, बावजूद इसके पीसीबी ने उनको नजरअंदाज कर रखा है, जबकि मोहम्मद आमिर, सलमान बट और शर्जील इमाम को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने की मंजूरी दे दी गई है। आमिर तो पाकिस्तान के लिए टेस्ट के अलावा सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं, क्योंकि टेस्ट से वह संन्यास ले चुके हैं

उन्होंने कहा, इसी तरह मुझे भी क्रिकेट में कोच के तौर पर दोबारा शुरू करने का मौका मिलना चाहिए। अदालत से क्लीन चिट मिलने के बाद से मुझे नहीं पता कि पीसीबी द्वारा मेरी अनदेखी क्यों की जा रही है। मैं किसी भी स्तर पर कोचिंग करने तैयार हूं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी मलिक को दोबारा मौका देने की बात कही थी।

 

Created On :   24 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story