मिस्बाह के मुताबिक, बाबर क्लास के मामले में कोहली, स्मिथ, रूट के बराबर

According to Misbah, in the case of Babur class, Kohli, Smith, Root equal
मिस्बाह के मुताबिक, बाबर क्लास के मामले में कोहली, स्मिथ, रूट के बराबर
मिस्बाह के मुताबिक, बाबर क्लास के मामले में कोहली, स्मिथ, रूट के बराबर

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की आए दिन तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रहती है और अब पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि उनके मुताबिक, बाबर में कोहली, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसी क्लास है।

मिस्बाह ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज पर कहा, मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि बाबर इस समय विराट, स्टीव स्मिथ और जो रूट की क्लास के बराबर हैं। उन्होंने कहा, वह मानते हैं कि अगर आपको कोहली से आगे जाना है तो आपको उससे ज्यादा मेहनत करनी होगी। कोच के मुताबिक 25 साल के बाबर की सबसे अच्छी बात यह है कि वह सिर्फ टीम का हिस्सा नहीं होना चाहते बल्कि वह सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, वह अपनी ही जोन में हैं। वह सिर्फ टीम में होना नहीं चाहते, वह सिर्फ पैसों के लिए खेलना नहीं चाहते। वह पाकिस्तान टीम के सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। वह हमेशा अपने आप को कोहली और स्मिथ जैसे शीर्ष बल्लेबाजों के सामने रखते हैं।

 

Created On :   25 May 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story