मानसिक परेशानियों को कबूल करना भारतीय फुटबाल के लिए बड़ी बात : गौरामांगी

Admitting mental problems is a big thing for Indian football: Gouramangi
मानसिक परेशानियों को कबूल करना भारतीय फुटबाल के लिए बड़ी बात : गौरामांगी
मानसिक परेशानियों को कबूल करना भारतीय फुटबाल के लिए बड़ी बात : गौरामांगी
हाईलाइट
  • मानसिक परेशानियों को कबूल करना भारतीय फुटबाल के लिए बड़ी बात : गौरामांगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान गौरामांगी सिंह ने कहा कि बीते कुछ वर्षो में भारतीय फुटबाल आगे बढ़ी है और इसमें मानसिक स्वास्थ काफी अहम बन गया है। 34 साल के गौरामांगी ने फुटबाल से संन्यास ले लिया है और वह इस समय एफसी बेंगलुरू युनाइटेड के सहायक कोच हैं जो कोविड-19 के बाद पहला फुटबाल टूर्नामेंट, आई-लीग क्वालीफायर खेल रही है। विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के मौके पर एआईएफएफ डॉट कॉम से बात करते हुए गौरामांगी ने कहा है कि खिलाड़ी और कोच अब उन मानसिक मुद्दों पर बात करने लगे हैं जिनका वो सामना करते हैं और यह भारतीय फुटबाल के लिए बड़ा सुधार है।

गौरामांगी ने कहा, यह काफी अच्छी बात है कि खिलाड़ी और कोच अब उन मानसिक परेशानियों पर बात करने को तैयार हैं जिनका वो सामना करते हैं। अब हमारे पास पेशेवर लोग हैं जो इन चीजों में मदद कर सकते हैं। और वह खिलाड़ियों की फुटबाल करियर में मदद करने में कारगर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, इससे पहले लोग इस तरह की बातों के लिए तैयार नहीं थे। अगर आप किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हो या आप किसी स्थिति को लेकर असहज हो तो उससे आपको खुद ही निबटना होता था। लेकिन अब लोगों को पता चला है कि अगर आपको परेशानी है तो उसे कबूल करने में किसी तरह की शर्म नहीं है। यह बड़ी बात है।

 

Created On :   10 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story