फुटबॉल: एआईएफएफ 2020-21 सीजन की शुरुआत फुटसाल क्लब चैम्पयिनशिप से
डिजिटल डेस्क, कोलकाता भारत में फुटबाल का नया सीजन फुटसाल क्लब चैम्पियनशिप के पहले संस्करण के साथ शुरू होगा जिसमें आई-लीग, आईएसएल तथा दूसरी डिविजन की टीमें हिस्सा लेंगी। यह चैम्पियनशिप इसी साल सितंबर के शुरुआती सप्ताह में शुरू हो सकती है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने पिछले साल दिसंबर में आई-लीग, आईएसएल, और दूसरी डिविजन के क्लबों से फुटसाल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की पुष्टि करने को कहा था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
एआईएफएफ की बुधवार को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में फुटसाल चैम्पियनशिप के साथ सीजन का आगाज करने का फैसला लिया गया। एआईएफएफ के सीईओ सुनंदो धर ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, हम नए सीजन की शुरुआत फुटसाल चैम्पियनशिप के साथ करने के बारे में सोच रहे हैं। यह अगस्त के आखिरी और सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है, इसका आयोजन उस समय की स्थिति पर भी निर्भर है।
सूत्रों की मानें तो आईएसएल, आई-लीग और दूसरी डिविजन लीग से 10 क्लबों ने इसमें हिस्सा लेने की हामी भर दी है। इन क्लबों में बेंगलुरू एफसी, एफसी गोवा, ओडिशा एफसी, केरला ब्लास्टर्स, गोकुलाम केरला, आईजॉल एफसी, टीआरएयू, राजस्थान एफसी, मोहम्मदेन स्पोटिर्ंग और एआरए एफसी के नाम शामिल हैं। ईस्ट बंगाल और जमशेदपुर एफसी भी चर्चा कर रही हैं और जल्द ही इनके बारे में पता चल जाएगा।
16 टीमों का यह नॉकआउट टूर्नामेंट तीन सप्ताह तक चल सकता है। शिलांग को अभी संभावित मेजबान के रूप में देखा जा रहा है। चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में कोई विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा और टीमों को कह दिया गया है कि वह अपनी पसंद से अपनी प्राथमिक और दूसरे दर्जे की टीमें उतार सकती हैं। यह भी पता चला है कि राज्य टीमों द्वारा कराई गई फुटसाल लीग की विजेता टीमें भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं।
फुटसाल चैम्पियनशिप में पूर्व खिलाड़ी आई.एम. विजयन को भी देखा जा सकता है क्योंकि पता चला है कि गोकुलाम केरला ने दिग्गज फुटबालर से बात की है। 51 साल का यह पूर्व खिलाड़ी अभी भी सेवेंस फुटबाल टूर्नामेंट में खेलता है।
Created On :   14 May 2020 4:30 PM IST