क्रिकेट: अपने खिलाफ किए गए ट्वीट को लेकर अख्तर का आईसीसी पर पलटवार

Akhtar hit back at ICC for tweet made against him
क्रिकेट: अपने खिलाफ किए गए ट्वीट को लेकर अख्तर का आईसीसी पर पलटवार
क्रिकेट: अपने खिलाफ किए गए ट्वीट को लेकर अख्तर का आईसीसी पर पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने खिलाफ हुए ट्वीट को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर निशाना साधा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने हाल में पूर्व और मौजूदा सहित 20 क्रिकेटरों को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें पूछा था कि किस पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर के बीच फैन्स बैट और बॉल की जंग देखना चाहेंगे। उसमें एक ऑप्शन स्टीव स्मिथ और शोएब अख्तर के बीच का भी था।

इसके बाद अख्तर ने कहा था कि वह तीन बाउंसर के बाद चौथी बाउंसर पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर सकते हैं। अख्तर ने ट्विटर पर कहा था, आज भी, तीन खतरनाक बाउंसर और उसके बाद चौथी गेंद पर मैं स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं। आईसीसी ने इसके बाद बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन की हंसती हुई तस्वीर लगाकर अख्तर को ट्रोल किया था।

आईसीसी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए अख्तर ने निष्पक्षता पर निशाना साधा और कहा, एक प्रतीकात्मक ट्वीट, किस तरह से आईसीसी ने निष्पक्षता से नाता तोड़ दिया है। दरअसल में इस तरह से वहां काम चलता है।

 

Created On :   14 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story