क्रिकेट: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं शोएब अख्तर, बोले- मौका मिला तो खुशी होगी

क्रिकेट: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं शोएब अख्तर, बोले- मौका मिला तो खुशी होगी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं। सोशल नेटवर्किंग एप हेलो को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि, वह कभी भी अपना अनुभव साझा करने को तैयार रहते हैं और अगर उन्हें भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने का मौका मिलता है तो वह ज्यादा खुश होंगे।

अख्तर से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर। मेरा काम जानकारी साझा करना है। मैंने जो सीखा है वह इल्म है और मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा। मैं मौजूदा समय से ज्यादा आक्रामक, तेज और ज्यादा बोलने वाले गेंदबाज बना सकता है।

इससे पहले अख्तर ने कोरोनावायरस के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था जिसे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने नकार दिया था और कहा था कि यह क्रिकेट पर बात करने या खेलने का नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हालांकि अख्तर का समर्थन किया था।

 

Created On :   5 May 2020 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story