अख्तर ने यूनिस को बल्लेबाजी कोच बनाए जाने पर उठाए सवाल

Akhtar questions Younis about being made batting coach
अख्तर ने यूनिस को बल्लेबाजी कोच बनाए जाने पर उठाए सवाल
अख्तर ने यूनिस को बल्लेबाजी कोच बनाए जाने पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यूनिस खान को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक पाकिस्तान के चैनल से बात करते हुए अख्तर ने कहा, यूनिस खान को गलती से बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है, उनको राष्ट्रीय अकादमी में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी थी और मोहम्मद युसूफ को पाकिस्तान का बल्लेबाजी कोच होना था।

अपने मुखर रूप के लिए मशहूर अख्तर ने कहा है कि पीसीबी का प्रबंधन अच्छी तरह से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पीसीबी का प्रबंधन गलत तरीके से किया जा रहा है। आप जितना अच्छे लोगों को दूर रखोगे क्रिकेट उतना नीचे आता जाएगा। अगर मुझे पीसीबी में काम करने का मौका मिला तो मैं विदेशी निवेश लेकर आऊंगा। मैं फ्री में काम करूंगा और इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि कोई मुझे फोन करके ये न कहे कि मेरे बच्चे का चयन कर लो। पाकिस्तान टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच अगस्त से हो रही है।

 

Created On :   2 Aug 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story