क्रिकेट: अकरम, बाबर ने महिला क्रिकेटरों के साथ बांटे अनुभव

Akram, Babur shared experiences with women cricketers
क्रिकेट: अकरम, बाबर ने महिला क्रिकेटरों के साथ बांटे अनुभव
क्रिकेट: अकरम, बाबर ने महिला क्रिकेटरों के साथ बांटे अनुभव

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और मौजूदा दौर में देश के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम ने बुधवार को वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए पाकिस्तान महिला क्रिकेटरों से बात कर अपना अनुभव साझा किया। दोनों ने अलग-अलग सत्र में महिला क्रिकेटरों से बात की और बताया कि कैसे अलग-अलग स्थिति में मैच की तैयारी करनी चाहिए। अकरम और बाबर ने कड़ी मेहनत और फिजिकल फिटनेस पर जोर दिया और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल होने के लिए धैर्य और मनोदशा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

इन दोनों से बात करने पर पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा, यह बहुत अहम है कि खिलाड़ी इस समय को अपने विकास के लिए उपयोग में लें और सीखें कि जब हालात सामान्य होंगे और क्रिकेट शुरू होगी तो वह प्रभावी तरीके से मैच में क्या कर सकती हैं। इस राह में यह सत्र काफी मददगार रहे और मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने इससे काफी कुछ सीखा।

मारूफ ने कहा, वसीम अकरम इस देश के महान खिलाड़ी हैं, उन्होंने हमें काफी कुछ चीजें बताई जिससे पता चलता है कि वह इतने महान खिलाड़ी कैसे बने और उनका सत्र काफी प्ररेणादायी था। बाबर आजम को भी सुनना काफी अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि वह मैच के लिए कैसे तैयारी करते हैं और अलग-अलग स्थिति में कैसे खेलते हैं।

 

Created On :   6 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story