ब्राजील के आल्वेस ने टूटी कलाई की सर्जरी कराई

Alves underwent broken wrist surgery
ब्राजील के आल्वेस ने टूटी कलाई की सर्जरी कराई
ब्राजील के आल्वेस ने टूटी कलाई की सर्जरी कराई

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। ब्राजील के फुटबाल क्लब साओ पाउलो के उपकप्तान दानी आल्वेस ने अपनी टूटी कलाई को ठीक करने के लिए सर्जरी करा ली है। ब्राजीली सेरी ए क्लब ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। 37 साल के आल्वेस को बुधवार को एथलेटिको पारानेंसी के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।

आल्वेस ने फ्री एजेंट के तौर पर बीते साल जुलाई में साओ पाउलो के साथ करार किया था। वह इससे पहले फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेला करते थे। आल्वेस ने अपने देश ब्राजील के लिए कुल 118 मैच खेले हैं। दो दशक के करियर में आल्वेस के नाम 43 पेशेवर ट्राफियां दर्ज हैं।

 

Created On :   28 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story