आर्थर मेलो ने बार्सिलोना में बने रहने की इच्छा जताई

Arthur Melo wishes to remain in Barcelona
आर्थर मेलो ने बार्सिलोना में बने रहने की इच्छा जताई
आर्थर मेलो ने बार्सिलोना में बने रहने की इच्छा जताई

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। स्पेनिश फुटबाल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्थर मेलो ने इंटर मिलान में जाने की अटकलों के बीच खुद को कैम्प नोउ में बनाए रखने की इच्छा जाहिर की है। बार्सिलोना के साथ शानदार पदार्पण करने वाले आर्थर का 2019-20 सीजन ज्यादातर चोटों से भरा रहा था। इसके बाद खराब फार्म के कारण वह सभी प्रतियोगिताओं में केवल 23 मैच ही खेल पाए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के साथ वह अपने अनुबंध को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जोकि जून 2024 तक का है। ब्राजील के अखबार लेंस ने आर्थर के हवाले कहा, इंटर मिलान से जुड़ने के बाद कोई भी खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा, लेकिन मैं केवल बार्सिलोना के बारे में ही सोच रहा हूं। ब्राजील के खिलाड़ी ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को और कई साल यहीं पर ही देखना चाहता हूं।

Created On :   20 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story