अश्विन की ख्वाहिश, काश 2001 ईडन टेस्ट मैच का हिस्सा होते
By - Bhaskar Hindi |18 April 2020 12:28 PM IST
अश्विन की ख्वाहिश, काश 2001 ईडन टेस्ट मैच का हिस्सा होते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह 2001 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच का हिस्सा होना पसंद करते। अश्विन ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उनसे जब पूछा गया कि वह किस टेस्ट मैच का हिस्सा होना पसंद करते तो उन्होंने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेले गए उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का नाम लिया।
अश्विन ने इस मैच को सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक बताया है। भारत ने फॉलोऑन के बाद भी आस्ट्रेलिया को मात दी थी। अश्विन से एक प्रशंसक ने पूछा कि अगर उन्हें एक क्विज टीम बनानी होगी तो वो किन्हें चुनेंगे इस पर अश्विन ने कहा, सचिन पाजी, चेतेश्वर पुजारा और जहीर खान।
Created On :   18 April 2020 5:01 PM IST
Next Story