भारत की पुरुष और महिला टीमें बनी चैंपियन
डिजिटल डेस्क, तमलपुर। भारत की पुरुष और महिला टीमों ने असम के तमलपुर में संपन्न हुई चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर खिताब जीत लिए हैं। पुरुष और महिला वर्गों में श्रीलंका और बांग्लादेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। गुरूवार को खेले गए फाइनल्स में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को छह अंकों और पारी से हराया जबकि भारतीय महिलाओं ने नेपाल को 33 अंकों और पारी से हराया।
इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय पुरुषों ने श्रीलंका को 45 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने बांग्लादेश को डेढ़ मिनट शेष रहते 12 अंकों से पराजित किया। महिला वर्ग में भारत ने बांग्लादेश को 49 अंकों और पारी से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने एकतरफा अंदाज में श्रीलंका को 59 अंकों और पारी से हराया।
प्रतियोगिता में 16 टीमों (पुरुष और महिला दोनों) ने हिस्सा लिया। लगभग 500 खिलाड़ी और अधिकारी प्रतियोगिता में उतरे। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खो-खो महासंघ ने किया। असम सरकार ने भी इसमें अपना सहयोग दिया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 March 2023 3:30 PM IST