एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर कोस्टा कोरोना पॉजिटिव

एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर कोस्टा कोरोना पॉजिटिव
एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर कोस्टा कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर कोस्टा कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश फुटबाल लीग एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल वह खुद को आइसोलेट किए हुए हैं। क्लब ने इसकी जानकारी दी। एटलेटिको मेड्रिड की टीम ने गुरुवार को प्री सीजन टेस्ट का आयोजन किया था, जिससे कोस्टा और उनके टीम साथी सेंटियागो एरियस को बाहर रखा गया था क्योंकि छुटटियों के दौरान वे पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

एटलेटिको क्लब ने एक बयान में कहा, 2020-21 सीजन को फिर से शुरू करने से पहले आज वांडा एटलेटिको डी मैड्रिड ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स में टेस्ट किए गए थे। टीम ने उन खिलाड़ियों का टेस्ट नहीं किया, जिन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना है। क्लब ने आगे कहा, डिएगो कोस्टा और सेंटियागो एरियस, जो अपनी छुट्टियों के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे, वर्तमान में अलग-थलग हैं और उनके अंदर कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्पेनिश लीग ला लीगा का नया सीजन 11 सितंबर से शुरू होना है। एटलेटिको को अपना पहला मुकाबला 27 सितंबर को ग्रांडा से खेलना है।

Created On :   4 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story