AUS VS ENG: ऑस्ट्रेलिया टीम का इंग्लैंड दौरा पक्का, दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी और इस दौरे की शुरुआत चार सितंबर से होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। टी-20 सीरीज के मैच चार, छह और आठ सितंबर को खेले जाएंगे। ये सभी मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल में होंगे जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मैच 11, 13, और 15 तारीख को होंगे।
ईसीबी ने बताया, आस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन पहुंचेगी। वह पहले डर्बीशायर आएगी और फिर यहां से साउथैम्पटन के एजेस बाउल जाएगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले आस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों का अभ्यास मैच आपस में खेलेगी और तीन टी-20 अभ्यास मैच भी खेलेगी। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, हम खिलाड़ियों, स्टाफ और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रशासकों के ऋणी हैं कि उन्होंने इस टूर के लिए हामी भरी।
उन्होंने कहा, इस देश में क्रिकेट आयोजित करने को लेकर उनका सहयोग काफी अहम था। इससे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बेहद जरूरी वित्तीय मदद मिलेगी। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, यह जरूरी है कि इस मुश्किल समय में हम क्रिकेट को जारी रखने के लिए वो सब करें जो कर सकते हैं। हमारे सामने विश्व कप, टेस्ट सीरीज, भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीजों के अलावा एशेज सीरीज से पहले बड़ा काम है। हम दोबारा मैदान पर लौटने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
Created On :   14 Aug 2020 1:00 PM IST