आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेतन कटौती के लिए तैयार : हेजलवुड

Australian players ready for pay cut: Hazelwood
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेतन कटौती के लिए तैयार : हेजलवुड
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेतन कटौती के लिए तैयार : हेजलवुड

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि कोविड-19 के इस भयानक दौर में खेल को गतिमान रखने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो खिलाड़ी वेतन में कटौती के लिए भी तैयार हैं। पिछले सप्ताह क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा था कि वह कोविड-19 से उतपन्न स्थिति के कारण आए वित्तीय संकट से निपटने के लिए अपने 80 फीसदी स्टाफ की छुट्टी करेगा। ऐसी खबरें हैं कि अगस्त में आस्ट्रेलिया में पैसे की कमी होगी।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने हेजलवुड के हवाले से लिखा है, इससे मैं थोड़ा हैरान हुआ। ऐसा लगा कि यह शायद क्रिकेट आस्ट्रेलिया में सही समय पर हुआ है। अगर देखा जाए तो यह महामारी मार्च में आई जब फुटबाल का सीजन शुरू होता है। मैं थोड़ा हैरान हुआ, लेकिन इसका कुछ तो असर होगा।

उन्होंने कहा, हम खेल में साझेदार हैं और हमने यह पहले भी कहा है। हमने ऊंचाइयों को एक साथ देखा है और अब समय है बुरे वक्त को एक साथ देखने का। हेजलवुड ने कहा, हम किसी एक अन्य खेल से अलग नहीं है। यह बस इस पर निर्भर है कि यह कितने दिनों तक चलता है और हम पर कितना असर डालता है अगर यह अगले ग्रीष्मकाल तक चलता है तो ये बहुत गंभीर है।

 

Created On :   20 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story