बाबर को अपने आप को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा : अख्तर

Babar needs to establish himself as match winner: Akhtar
बाबर को अपने आप को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा : अख्तर
बाबर को अपने आप को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा : अख्तर

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि बाबर आजम को अगर अपना नाम कमाना है और अपने आप को मैच विजेता खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करना है तो उन्हें कुछ ज्यादा करना होगा। बाबर ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 69 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे जल्दी आउट हो गए थे।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, शान मसूद दुर्भाग्यशाली साबित हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया था। अशद शफीक रन आउट हो गए, यह उनकी गलती थी। लेकिन बाबर आजम को कुछ बेहतर करना था, क्योंकि आप इस तरह से नाम नहीं कमा सकते। आप अच्छे खिलाड़ी हो सकते हो, लेकिन आपको अपने आप को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा। इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पहली पारी के बाद आजम की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि उनको ज्यादा तवज्जो दी जानी चाहिए।

 

Created On :   10 Aug 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story