क्रिकेट: हेसन ने कहा, IPL जब भी हो बेंगलोर की टीम तैयार रहेगी

Bangalores team will be ready whenever IPL: Hessen
क्रिकेट: हेसन ने कहा, IPL जब भी हो बेंगलोर की टीम तैयार रहेगी
क्रिकेट: हेसन ने कहा, IPL जब भी हो बेंगलोर की टीम तैयार रहेगी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा है कि इस साल जब भी लीग शुरू होगी तो उनकी टीम इसमें भाग लेने के लिए तैयार रहेगी। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन भारत में कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हेसन को उम्मीद है कि लीग जरूर होगी।

हेसन ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, सभी की तरह हम भी कैम्प आयोजित करने से एक सप्ताह ही दूर थे। हमारी योजना भी तैयार थी। सभी चीजों को रोककर सही फैसला किया गया। बेशक इस समय अन्य प्राथमिकताएं हैं जिन पर लोगों का ध्यान है। उन्होंने कहा, हमें अब भी उम्मीद है कि चीजों में सुधार होगा और इस साल आईपीएल का आयोजन होगा। अगर ऐसा होता है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आरसीबी इसके लिए तैयार रहेगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।

 

Created On :   17 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story