बांग्लादेश ने टेस्ट और टी-20 कार्यक्रम की घोषणा की

Bangladesh announced Test and T20 schedule
बांग्लादेश ने टेस्ट और टी-20 कार्यक्रम की घोषणा की
बांग्लादेश ने टेस्ट और टी-20 कार्यक्रम की घोषणा की
ढाका, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और टी-20 ट्राई सीरीज के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

ट्राई सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे होगी।

अफगानिस्तान की टीम 30 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी और दोनों देशों के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी।

टेस्ट मैच पांच सितंबर को चटगांव स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे आठ सितंबर को यहां आएगी और टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने से पहले एक अभ्यास मैच खेलेगी।

पहले तीन मैच मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम खेले जाएंगे जबकि अगले तीन चटगांव में आयोजित होंगे। फाइनल मुकाबला मीरपुर में 24 सितंबर को खेला जाएगा।

आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट पर आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक लगाई हुई है, लेकिन टीम द्विपक्षीय या त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा ले सकती है।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 11:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story