बांग्लादेश ने थाईलैंड को नौ विकेट से पीटा

Bangladesh beat Thailand by nine wickets
बांग्लादेश ने थाईलैंड को नौ विकेट से पीटा
महिला एशिया कप बांग्लादेश ने थाईलैंड को नौ विकेट से पीटा
हाईलाइट
  • बांग्लादेश ने थाईलैंड को नौ विकेट से पीटा

डिजिटल डेस्क, सिल्हट (बांग्लादेश)। लेग स्पिनर रूमाना अहमद (नौ रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और शमीमा सुल्ताना के 30 गेंदों पर 49 रन की बदौलत बांग्लादेश ने थाईलैंड को महिला एशिया कप के मैच में शनिवार को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से पीट दिया।

गत चैंपियन टीम ने थाईलैंड को 19.4 ओवर में मात्र 82 रन पर ढेर कर दिया और फिर 11.4 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।मैच में 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 49 रन बनाने वाली शमीमा सुल्ताना को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। फरगाना हक ने नाबाद 26 और कप्तान निगर सुल्ताना ने नाबाद 10 रन बनाये।

इससे पहले थाईलैंड की पारी में फन्नीता माया ने सर्वाधिक 26 रन बनाये जबकि बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद के तीन विकेट के अलावा नाहिदा अख्तर, संजीदा अख़्तर मेघला और शोहेली अ़ख्तर ने दो-दो विकेट लिए।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Oct 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story