कोविड-19: बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Bangladesh development coach found corona positive
कोविड-19: बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कोविड-19: बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के डेवलपमेंट कोच अशीकुर रहमान का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। रहमान ने क्रिकब्ज से कहा, कल कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोपहर में मैं अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि वह सीने में दर्द से जूझ रहे थे।

कोच ने कहा, पहले यह मुझे समझ में नहीं आया। मुझे लगा कि यह सूजा हुआ टाउनसील है। मुझे गले में खराश हुई और फिर धीरे-धीरे बुखार आने लगा। इसके बाद मुझे सिने में दर्द होने लगा और जब मैं डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने मेरा टेस्ट किया। पूर्व अंडर-19 तेज गेंदबाज रहमान 2002 विश्व कप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। वह बांग्लादेश के लिए 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।

 

Created On :   13 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story