बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शरीफ ने लिया संन्यास

Bangladesh fast bowler Sharif retired
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शरीफ ने लिया संन्यास
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शरीफ ने लिया संन्यास

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। शरीफ ने 2001 से 2007 तक बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 393 प्रथम श्रेणी मैच और लिस्ट-ए में 185 मैच खेले हैं। शरीफ ने क्रिकबज से कहा, मैंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि मैं अभी और दो साल खेलना चाहता था।

उन्होंने कहा, मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ आने वाले दिनों में काम करना चाहता हूं। अगर संभव हो तो मैं अपना अनुभव साझा करना चाहूंगा। शरीफ ने अप्रैल 2001 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पदार्पण किया था। उन्होंने उसी दौरे पर टेस्ट में भी पदार्पण किया था। दोनों मैचों में उन्होंने एक-एक विकेट लिए थे।

 

Created On :   12 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story