बार्सिलोना की महिला टीम बनी लीगा इबेद्रोला की चैंपियन

Barcelona womens team becomes champion of Liga Ibadrola
बार्सिलोना की महिला टीम बनी लीगा इबेद्रोला की चैंपियन
बार्सिलोना की महिला टीम बनी लीगा इबेद्रोला की चैंपियन

मेड्रिड, 9 मई (आईएएनएस)। बार्सिलोना की महिला टीम को स्पेन का लीगा इबेद्रोला विजेता घोषित किया गया है। स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पर्धाओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद यह फैसला किया है।

लीग में अभी नौ राउंड और खेले जाने बाकी थे। एफसी बार्सिलोना फेमेनी की टीम अभी भी अंकतालिका में शीर्ष पर है और उसके दूसरे नंबर पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड से नौ अंक ज्यादा है।

एफसी बार्सिलोना फेमेनी की टीम पिछले 21 मैचों से अपराजित चल रही थी और इसलिए टॉप पर रहने के कारण भी उसे खिताब का हकदार माना गया।

बार्सिलोना एफसी ने एक बयान में कहा, बार्सा 2019-20 सीजन की लीग की चैंपियन घोषित की गई है। यह फैसला स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पधार्ओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद यह फैसला लिया गया है।

बार्सिलोन की टीम को सेविल्ला के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना था।

- -आईएएनएस

Created On :   9 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story