फुटबॉल: फ्रैंक्फर्ट को हराकर बायर्न म्यूनिख जर्मन कप के फाइनल में
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। रॉबर्ट लेवांदोवस्की के 38वें मैच में किए गए 45वें गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने इंट्रैक्ट फ्रैंक्फर्ट को 2-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बंदुेसलीगा की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में इवान पेरिसिक ने 14वें मिनट में गोल करके बायर्न म्यूनिख को 1-0 से आगे कर दिया। बायर्न की टीम ने इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा।
दूसरे हाफ में हालांकि डैनी डी कोस्टा ने 69वें मिनट गोल करके फ्रैंक्फर्ट को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। लेकिन अपने शानदार फॉर्म में चल रहे लेवांदोवस्की ने 74वें मिनट में गोल दागा करके बायर्न म्यूनिख को 2-1 से आगे रखते हुए जीत दिला दी। फाइनल में बायर्न म्यूनिख का सामना बायर लीवरकुसेन से होग, जिसने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में सारब्रूसकेन को 3-0 से हराया था। फाइनल पांच जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा।
Created On :   11 Jun 2020 1:00 PM IST