बीसीसीआई ने टीम किट प्रायोजक की बोलियां आमंत्रित की

BCCI invites team kit sponsor bids
बीसीसीआई ने टीम किट प्रायोजक की बोलियां आमंत्रित की
बीसीसीआई ने टीम किट प्रायोजक की बोलियां आमंत्रित की

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेंडर प्रोसेस के जरिए टीम किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि टेंडर के आमंत्रण के तहत (आईटीटी), विजेता बोली लगाने वाले को किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार और अन्य संबंधित अधिकारों के अधिकार दिए जाएंगे।

बयान के अनुसार, एक लाख की फीस के साथ टेंडर के नियम और शर्तो के साथ बोलियां पेश करना और उनका मूल्यांकन करने जैसी सभी जानकारी सोमवार को दी जाएगी। आईटीटी 26 अगस्त तक खरीदी जा सकेगी।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, बीसीसीआई बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार रखता है। सिर्फ आईटीटी खरीदने से खरीददार बोली लगाने का हकदार नहीं हो सकता, बल्कि बोली लगाने के लिए ग्राहक को किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम पर आईटीटी लेनी होगी जिसे बोली लगानी है।

- -आईएएनएस

Created On :   3 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story