IPL 2020: BCCI ने क्रेड को आईपीएल के लिए बनाया आधिकारिक साझेदार

BCCI made CRED official partner for IPL
IPL 2020: BCCI ने क्रेड को आईपीएल के लिए बनाया आधिकारिक साझेदार
IPL 2020: BCCI ने क्रेड को आईपीएल के लिए बनाया आधिकारिक साझेदार
हाईलाइट
  • बीसीसीआई ने क्रेड को आईपीएल के लिए बनाया आधिकारिक साझेदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने क्रेड (सीआरईडी) को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे आईपीएल के लिए आधिकारिक साझेदार बनाने की घोषणा की है। बोर्ड ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कंपनी क्रेड और बोर्ड के बीच तीन साल का करार हुआ है।

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने एक बयान में कहा, हम क्रेड को आईपीएल 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के तौर पर शामिल कर काफी खुश हैं। आईपीएल विश्व की सबसे अच्छी लीग में से एक है और हम क्रेड जैसे यूनिक ब्रांड के साथ करार कर उत्साहित हैं।

क्रेड के संस्थापक और सीईओ कुणाल शाह ने कहा कि वह आईपीएल के साथ अपना नाम जोड़ कर अच्छा महसूस कर रहे हैं। शाह ने कहा, आईपीएल ग्राहक के अनुभव को दर्शाता है, जिसे क्रिकेट जगत, प्रशंसकों से ताकत मिलती है। हम खेल जगत के बेहतरीन टूनार्मेंट में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हैं।

Created On :   2 Sep 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story