करीम ने कहा- BCCI अधिकारी तय करेंगे घरेलू खिलाड़ियों का वित्तीय ढांचा

BCCI officials will decide the financial structure of domestic players: Karim
करीम ने कहा- BCCI अधिकारी तय करेंगे घरेलू खिलाड़ियों का वित्तीय ढांचा
करीम ने कहा- BCCI अधिकारी तय करेंगे घरेलू खिलाड़ियों का वित्तीय ढांचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सौरव गांगुली ने जब बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था, तब उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका ध्यान घरेलू खिलाड़ियों की आय को सुधारने पर होगा। अब जबकि कोरोनावायरस के कारण काफी कुछ प्रभावित हुआ है, ऐसे में घरेलू खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटका है और खिलाड़ियों को स्पष्टता की जरूरत है, क्योंकि वह अनुबंधित नहीं हैं।

क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा है कि बोर्ड के अधिकारी फैसला लेंगे कि घरेलू खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्या है। करीम ने आईएएनएस से कहा, अधिकारी इस पर फैसला लेंगे। साल 2020-21 घरेलू सीजन को शुरू होने में हालांकि अभी समय है, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। करीम ने कहा है कि बोर्ड देखने और इंतजार करने की नीति अपनाएगा।

सीजन की शुरुआत अगस्त में दलीप ट्रॉफी से होनी है। लेकिन कोविड-19 अभी भी नियंत्रण में आता नहीं दिख रहा है। ऐसे में बीसीसीआई बैकअप प्लान के साथ तैयार नहीं, क्योंकि वह हालात सामान्य होने का इंतजार करना चाहती है। करीम ने कहा कि बोर्ड 3 मई को खत्म होने जा रहे लॉकडाउन का इंतजार कर रहा है और इसके बाद सरकार की सलाह के मुताबिक काम करेगा।

उन्होंने कहा, अभी तक, हमारे पास कोई बैकअप प्लान नहीं था। हम अपनी एप्रोच में ढिलाई बरतेंगे ताकि हम सीजन में ज्यादा से ज्यादा मैच करा सकें। लेकिन यह सभी लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाइंस और सलाह पर निर्भर होगा। साल 2019-20 सीजन का अंत रणजी ट्रॉफी के साथ हुआ था। रणजी ट्रॉफी के चार दिन बाद होने वाला ईरानी कप कोविड-19 के प्रकोप के कारण नहीं हो सका था।

करीम से जब पूछा गया कि क्या वह सीजन के समय पर शुरू होने की उम्मीद रखते हैं? इस पर उन्होंने कहा, मैं इस समय इस पर कुछ नहीं कह सकता। हमें लॉकडाउन के खत्म होने और इसके बाद सरकारी सलाह का इंतजार करना होगा। इसके बाद ही हम फैसला कर पाएंगे कि कितनी क्रिकेट खेली जा सकती है।

 

Created On :   30 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story