फुटबॉल: बेंगलुरु एफसी ने 4 खिलाड़ियों के करार में किया विस्तार

Bengaluru FC extends 4-player contract
फुटबॉल: बेंगलुरु एफसी ने 4 खिलाड़ियों के करार में किया विस्तार
फुटबॉल: बेंगलुरु एफसी ने 4 खिलाड़ियों के करार में किया विस्तार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने अपने चार युवा खिलाड़ियों अजय छेत्री, नामंग्यल भुटिया, लिओन अगस्टीने और नाओरेम सिंह के करार को आगे बढ़ाया है। बेंगलुरु एफसी ने एक बयान में कहा कि नए करार के अनुसार, अजय दो और सीजन तक जबकि लिओन, नामंग्यल और रोशन तीन सीजन और क्लब में बने रहेंगे।

नामंग्यल ने बीडीएफए सुपर डिवीजन लीग में एक गोल और चार असिस्ट किया है जबकि अजय ने चार गोल और पांच असिस्ट और रोशन ने दो गोल तथा तीन असिस्ट किए हैं। वहीं, लिओन ने सात गोल और चार असिस्ट किए हैं और पिछले सीजन में बेंगलुरु के लिए आईएसएल में पदार्पण भी किया था।

 

Created On :   30 April 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story