नस्लभेद विवाद: लंदन में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए ब्रेथवेट
डिजिटल डेस्क, लंदन। वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने लंदन में ब्लैक लाइव्स मैटर मार्च में हिस्सा लेने की अपनी फोटो पोस्ट की है। उन्होंने कुछ फोटो शेयर की है जिसमें से एक में वे इंग्लैंड के फुटबालर अदेबायो अकिनफेनवा के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा है, क्रांति का प्रसारण किया जाएगा। ब्लैक लाइव्स मैटर। ब्रिटेन में यह विरोध प्रदर्शन अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे हैं। इसके समर्थन में कई खिलाड़ियों ने अपनी आवाज उठाई है।
शनिवार को हेवीवेट बॉक्सिंग वल्र्ड चैम्पियन एंथोनी जोशुआ ने इस मार्च को संबोधित किया और कहा, इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। यह नियंत्रण से बाहर है। मैं कोविड-19 के बारे में बात नहीं कर रहा। मैं जिस वायरस के बारे में बात कर रहा हूं वो है नस्लभेद। ब्रेथवेट से पहले वेस्टइंडीज के ही डैरेन सैमी और क्रिस गेल ने खेल जगत से अश्वेत लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आवाज उठाने की अपील की थी।
Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST