क्रिकेट: ब्रावो ने पोलार्ड की तारीफ की, उन्हें देश के लिए खेलने वाले अब तक के महान खिलाड़ी बताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने सीमित ओवरों के कप्तान किरेन पोलार्ड की तारीफ की है और उन्हें देश के लिए खेलने वाले अब तक के महान खिलाड़ियों में शामिल किया है। आलराउंडर ने पोलार्ड की जीतने की मानसिकता की तारीफ की है और साथ ही यह भी बताया है कि खेल में उनकी उपलब्धियों के कारण ही ड्रेसिंग रूम में उनका कितना सम्मान किया जाता है।
क्रिकइंफो ने ब्रावो के हवाले से लिखा, उन्हें (पोलार्ड को) जीतना पसंद है। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है और एक कप्तान के रूप में वह जीतने के लिए कुछ भी करते हैं। सही तरीके और सही भावना से वह जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह अंतर पैदा करने के लिए। उन्होंने कहा, खिलाड़ी भी उनका काफी सम्मान करते हैं क्योंकि सीमित ओवरों के खेल में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है, खासकर टी 20 क्रिकेट में। वह दुनिया में सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं।
ब्रावो ने साथ ही कहा, अगर पोलार्ड जैसे कोई ड्रेसिंग रूम में टी 20 क्रिकेट को लेकर बात करते हैं तो हम सब उसे सुनते हैं क्योंकि उन्होंने काफी मैच खेले हैं। वह काफी सफल रहे हैं और दुनिया में उन्हें काफी सम्मान दिया जाता है। पोलार्ड ने टी 20 प्रारुप में अब तक 500 से अधिक मैच खेले हैं। वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हमवतन क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
Created On :   7 May 2020 5:31 PM IST