ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल 13 से बाहर हुए ब्रावो

Bravo ruled out of IPL 13 due to groin injury
ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल 13 से बाहर हुए ब्रावो
ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल 13 से बाहर हुए ब्रावो
हाईलाइट
  • ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल 13 से बाहर हुए ब्रावो

दुबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को उस समय करारा झटका लगा, जब उसके हरफनमनौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए।

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने बताया है कि ब्रावो को राइट ग्रोइन में ग्रेड-1 टीयर है और वह गुरुवार को अपने देश लौट जाएंगे।

37 साल के ब्रावो को दिल्ली कैपिटल्स के साथ 17 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह सीएसके के लिए अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। सीएसके वह मैच सात विकेट से हार गई थी।

इस सीजन में ब्रावो ने सीएसके के लिए सिर्फ छह मैच खेले और सात रन बनाने के अलावा छह विकेट हासिल किए।

सीएसके का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस टीम ने 10 मैचों से सिर्फ छह अंक जुटाए हैं और अभी आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है।

शारजाह में शुक्रवार को सीएसके का सामना मुम्बई इंडियंस से होना है।

 

जेएनएस

Created On :   21 Oct 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story