ब्राजील फुटबॉल प्रमुख पर रिश्वत लेने का आरोप

Brazil football chief accused of taking bribe
ब्राजील फुटबॉल प्रमुख पर रिश्वत लेने का आरोप
ब्राजील फुटबॉल प्रमुख पर रिश्वत लेने का आरोप

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) के पूर्व अध्यक्ष रिकाडरे टेक्सेरा सहित कई अन्य अधिकारियों पर कतर में 2022 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने के मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। इन अधिकारियों पर ये आरोप अमेरिकी कोर्ट में एक वकील के द्वारा लगाया गया है। इसके अलावा दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल के पूर्व प्रमुख दिवंगत निकोलस लीओज और जूलियो ग्रोंडोना पर भी 2010 की फीफा कार्यकारी बैठक में कतर की मेजबानी के पक्ष में धन लेकर वोट करने का आरोप लगा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी जिला न्यायालय ब्रुकलिन के पास मौजूद दस्तावेजों में हालांकि यह नहीं कहा गया है कि धन कहां से आया। फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने पिछले साल नवंबर में ही घूस लेने के मामले में टेक्सेरा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा उन पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था।

 

Created On :   7 April 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story