ब्राजील सेरी-ए लीग अगस्त में वापसी को तैयार

Brazil Serie-A League set to return in August
ब्राजील सेरी-ए लीग अगस्त में वापसी को तैयार
ब्राजील सेरी-ए लीग अगस्त में वापसी को तैयार

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। ब्राजील की सेरी-ए चैंपियनशिप अगस्त में शुरू होगी। लीग को अभी राज्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से मंजूरी मिलना बाकी है। ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफ के अध्यक्ष और क्लब के प्रतिनिधियों ने देश की शीर्ष लीग को शुरू करने के लिए नौ अगस्त की अस्थाई तारीख तय की है।

सेरी-ए की शुरूआत में होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था। सेरी-बी की शुरूआत आठ अगस्त से होनी है। एक बयान के अनुसार, गुरुवार रात सीबीएफ की ओर से आयोजित एक बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में 40 क्लब ने भाग लिया।

सीबीएफ के अनुसार, अगर सरकार प्रतिस्पर्धी खेलों पर से अस्थाई प्रतिबंध नहीं हटाती है तो लीग के 20 क्लब अपने शहर से बाहर मैच खेलने के लिए तैयार है। बयान में कहा गया है कि फुटबाल की वापसी स्वास्थ्य अधिकारियों के फैसले पर निर्भर करेगा।

 

Created On :   26 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story