ब्राजीलियन सेरी-ए का मैच कोविड-19 के कारण स्थगित
डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। ब्राजीलियन सेरी-ए फुटबाल लीग में साउ पाउलो का गोइयास में होने वाला मैच मेजबान टीम के 10 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजीलियन फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने रविवार को सेरा डाउराडा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को शुरू होने से ठीक पहले ही रद्द कर दिया।
अपने बयान में सीबीएफ ने कहा कि उसने यह फैसला खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है। मैच की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। गोइयास ने बताया कि खिलाड़ियों, सीबीएफ की गाइडलाइंस के मुताबिक सपोर्ट स्टाफ और कर्मचारियों के पिछले सप्ताह गुरुवार को टेस्ट किए गए थे। लेकिन लैब ने सैंपल संभालने में लापरवाही की और इसलिए शुक्रवार को दोबारा टेस्ट कराने पड़े जिसके परिणाम रविवार को आए। गोइयास ने बताया कि जितने लोग पॉजिटिव आए हैं उनमें पहली टीम के आठ खिलाड़ी शामिल हैं। ब्राजीलियन सेरी-ए की शुरुआत शनिवार से हुई है। कोरोनावायरस के कारण यह तय समय से तीन महीने देर से शुरू हुई है।
Created On :   10 Aug 2020 12:30 PM IST