दर्शकों की मौजूदगी में चेल्सी के साथ दोस्ताना मैच खेलेगा ब्राइटन

Brighton will play friendly match with Chelsea in the presence of spectators
दर्शकों की मौजूदगी में चेल्सी के साथ दोस्ताना मैच खेलेगा ब्राइटन
दर्शकों की मौजूदगी में चेल्सी के साथ दोस्ताना मैच खेलेगा ब्राइटन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ब्राइटन इंग्लिश फुटबाल के अपने प्रतिद्वंदी चेल्सी के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगा और इस मैच की खासियत यह होगी कि एमेक्स स्टेडियम में इस मैच के लिए 2500 दर्शकों की मौजूदगी रहेगी। ब्राइटन और चेल्सी के बीच यह मैच शनिवार को होगा। मैच ब्रिटिश सरकार के दिशा-निर्देशों के बीच खेला जाएगा। यह मैच पहला ऐसा पायलट मैच होगा, जो दर्शकों के बीच खेला जाएगा।

इस मैच के लिए ब्राइटन के सीजन टिकट होल्डर्स और क्लब मेम्बर्स के लिए 2500 टिकट उपलब्ध होंगे। इस मैच में फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों का तापमान भी मापा जाएगा। दर्शक उसी सीट पर बैठ सकेंगे जो उन्हें अलॉट किया जाएगा और इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। बता दें कि प्रीमियर लीग का नया सीजन 12 सितम्बर से शुरू होगा।

Created On :   28 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story