कोविड-19 के बाद जल्द क्रिकेट शुरू होने को लेकर ब्रॉड को संदेह
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड टीम के सीनियर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लगता है कि कोविड-19 के बाद अगर बिना दर्शकों के भी क्रिकेट शुरू होता है तो भी इसमें थोड़ा समय लगेगा। बीबीसी ने ब्रॉड के हवाले से लिखा, यह खिलाड़ियों के लिए अजीब सी स्थिति है। क्रिकेट शुरू हो, मुझे इसमें अभी भी काफी लंबी दूरी दिखाई देती है।
33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। ब्रॉड ने कहा, एक चीज पक्की है कि खेल कोई जोखिम नहीं लेगा। हम लोग तभी क्रिकेट खेलने लौटेंगे जब सरकार की तरफ से इसे पूरी तरह से सुरक्षित बता दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बिना दर्शकों के होगा और खिलाड़ी तथा प्रबंधन सुरक्षित माहौल में रहेंगे। उन्होंने कहा, ऐसी चर्चा है कि ऐसे मैदान हैं, जिसमें होटल्स भी हैं तो इससे आपको बाहर नहीं जाना होगा। जाहिर सी बात है कि हम लोग गेंद को चमकाएंगे और संपर्क तो स्वाभाविक तौर पर रहेगा।
Created On :   30 April 2020 6:01 PM IST