IPL-13: बुमराह, आर्चर ने आईपीएल-13 में डाली सबसे ज्यादा खाली गेंदें

Bumrah, Archer put out the most empty balls in IPL-13
IPL-13: बुमराह, आर्चर ने आईपीएल-13 में डाली सबसे ज्यादा खाली गेंदें
IPL-13: बुमराह, आर्चर ने आईपीएल-13 में डाली सबसे ज्यादा खाली गेंदें
हाईलाइट
  • बुमराह
  • आर्चर ने आईपीएल-13 में डाली सबसे ज्यादा खाली गेंदें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल-13 में सबसे ज्यादा खाली गेंद डाली है। दोनों ने आईपीएल-13 में 175-175 खाली गेंदें फेंकी। सबसे ज्यादा खाली गेंदे फेंकने वाले शीर्ष-10 गेंदबाजों में चार भारतीय हैं और इसमें बुमराह का नाम भी शामिल है। शीर्ष-10 में जो अन्य भारतीय हैं, उनमें किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (140 खाली गेंदें) नंबर-8 पर, सनराइजर्स हैदराबाद के टी.नटराजन (136 खाली गेंदें) नंबर-9 पर, पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (122 खाली गेंदें) नंबर-10 पर हैं।

इस सूची में हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान 168 खाली गेंद फेंक तीसरे स्थान पर है। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्टजे (160 खाली गेंदें) नंबर-4 पर, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बाउल्ट (157 खाली गेंदें) नंबर-5 पर, दिल्ली के ही कागिसो रबादा (156 खाली गेंदें) नंबर-6 पर, कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (140 गेंदें) नंबर-7 पर हैं।

मुंबई ने मंगलवार रात को दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हरा पांचवां आईपीएल खिताब जीता। उसकी इस जीत में बुमराह और बाउल्ट ने बड़ा रोल निभाया है। वहीं दिल्ली पहली बार लीग के फाइनल में खेली थी। उसे यहां तक पहुंचाने में रबादा और एनरिक की बड़ी भूमिका थी। रबादा ने आईपीएल-13 में सबसे ज्यादा 30 विकेट से पर्पल कैप अपने नाम की। बुमराह 27 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।

Created On :   11 Nov 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story