बुंदेसलीगा : बोरूसिया डॉर्टमंड ने हर्था को 1-0 से हराया

Bundesliga: Borussia Dortmund beat Hertha 1-0
बुंदेसलीगा : बोरूसिया डॉर्टमंड ने हर्था को 1-0 से हराया
बुंदेसलीगा : बोरूसिया डॉर्टमंड ने हर्था को 1-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। एमरे कान के एकमात्र विजयी गोल के सहारे बोरूसिया डॉर्टमंड ने बुंदेसलीगा लीग के 30वें राउंड के मैच में हर्था बर्लिन को 1-0 से हरा दिया। शनिवार को इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित देखने को मिला। पहले हाफ के अंदर आठवें मिनट में ही अशरफ हकीमी गोल दागने का मौका चूक गए।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद जेडन सांचों के पास 51वें मिनट में बॉक्स के अंदर बॉल को नेट में डालने का अवसर था, लेकिन सांचों में इसमें कामयाब नहीं हो सके। हालांकि 58वें मिनट में कान ने गोल करके डॉर्टमंड को 1-0 से आगे कर दिया। डॉर्टमंड की टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद डॉर्टमंड की टीम अगले सीजन में होने वाले यूएएफए चैंपियंस लीग में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है जबकि हर्था बर्लिन नौवें नंबर पर कायम है।

 

Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story