बुंदेसलीगा : हर्था बर्लिन ने यूनियन को 4-0 से हराया
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मन लीग बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में हर्था बर्लिन ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी यूनियन बर्लिन को 4-0 से करारी मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बिना दर्शकों के खेले गए इस मैच में हर्था के लिए दूसरे हाफ में वेदाद इबिसेविच ने दूसरे हाफ के छह मिनट बाद ही हेडर के जरिए गोल दागकर हर्था को मैच में 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद हर्था के लिए उसका दूसरा गोल डोडी लुके बाकियो ने 70वें मिनट में किया जबकि माथियस कुन्हा ने टीम के तीसरा गोल किया। वहीं, देड्रियिक बोयाता ने हर्था के लिए चौथा गोल दागकर अपनी टीम को 4-0 से एकतरफा जीत दिला दी। इस जीत के ही हर्था की टीम दूसरे दौर के शुरुआती मैच में जीत के दम पर 10वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, यूनियन बर्लिन अभी 12वें स्थान पर कायम है।
Created On :   23 May 2020 4:00 PM IST