क्रिकेट: सीएसी के पास अभी तक चयनकर्ताओं के इंटरव्यू की तारीख नहीं

CAC does not yet have interviewee interview date
क्रिकेट: सीएसी के पास अभी तक चयनकर्ताओं के इंटरव्यू की तारीख नहीं
क्रिकेट: सीएसी के पास अभी तक चयनकर्ताओं के इंटरव्यू की तारीख नहीं
हाईलाइट
  • सीएसी के पास अभी तक चयनकर्ताओं के इंटरव्यू की तारीख नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि दो नए चयनकर्ताओं का चयन इस महीने के अंत तक कर दिया जाएगा लेकिन महीने का अंत एक दिन दूर है और शुक्रवार सुबह तक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को यह नहीं बताया गया है कि मुंबई स्थित बोर्ड के मुख्यालय पर चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब होंगे। इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की सीएसी को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लेने हैं।

सूत्र ने कहा, नहीं, अभी तक गुरुवार रात तक तीनों को यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लिए जाएंगे। यह जल्दी होना चाहिए क्योंकि मार्च के पहले सप्ताह में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन होना है क्योंकि सीरीज का पहला वनडे 12 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले मदन लाल ने आईएएनएस से कहा था कि एक या दो मार्च तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा। मुख्य चयनकर्ता एमएसके. प्रसाद (दक्षिण जोन) और गगन खोड़ा (कंद्रीय जोन) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इन दोनों के स्थान पर नए चयनकर्ताओं की भर्ती होनी है।

 

Created On :   28 Feb 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story