चैम्पियंस लीग 2020: मैनचेस्टर सिटी को हराकर लियोन दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची, अब बायर्न म्यूनिख से होगा मुकाबला

Champions League: Leon in semi-finals after defeating Manchester City
चैम्पियंस लीग 2020: मैनचेस्टर सिटी को हराकर लियोन दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची, अब बायर्न म्यूनिख से होगा मुकाबला
चैम्पियंस लीग 2020: मैनचेस्टर सिटी को हराकर लियोन दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची, अब बायर्न म्यूनिख से होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, लिस्बन। ओलंपिक्ये लियोन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लियोन ने शनिवार को यहां खेले गए मैच के 23वें मिनट में मैक्सवेल कॉर्नेट की गौल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल की। इसके बाद मैनचेस्टर सिटी ने पहले हाफ में बराबरी की बहुत कोशिश की। लेकिन हाफ टाइम तक वह एक गोल से पीछे ही रही।

दूसरे हाफ में सिटी के रहीम स्टलिर्ंग के पास की बदौलत केविन डि ब्रूइन ने 69वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी। हालांकि इसके 10 मिनट बाद बतौर सब्सटिट्यूट मैदान पर आए मौसा डेंबेले ने दूसरा गोल करते हुए लियोन को दोबारा बढ़त दी। इस गोल के आठ मिनट बाद डेंबेले ने मैच का दूसरा गोल किया और टीम की जीत तय कर दी। मैनचेस्टर सिटी ने वापसी की बहुत कोशिश की। लेकिन टीम को आखिरकार हार का मुंह देखना पड़ा। लीग के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को जर्मन फुटबॉल क्लब आरबी लिपजिग का मुकाबला पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख की टीम लियोन से भिड़ेगी।

Created On :   16 Aug 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story