चिली के टेनिस खिलाड़ी जैरी पर लगा 11 महीने का प्रतिबंध

Chilean tennis player Jerry banned for 11 months
चिली के टेनिस खिलाड़ी जैरी पर लगा 11 महीने का प्रतिबंध
चिली के टेनिस खिलाड़ी जैरी पर लगा 11 महीने का प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, सेंटियागो। चिली के टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 11 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 24 वर्षीय जैरी को पिछले साल नवंबर में मेड्रिड में डेविस कप फाइनल के दौरान मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाली लिग्रेंडोल और एनाबॉलिक स्टेरॉयड स्टेनोजोल लेने का दोषी पाया गया था। इसके बाद जनवरी में उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के हवाले से सोमवार को बताया कि जैरी ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने अनजाने में ब्राजील में अपने डॉक्टर द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ले लिया था। जैरी नवंबर में फिर से टेनिस खेलने के योग्य हो जाएंगे क्योंकि उन पर लगा यह प्रतिबंध 16 दिसंबर से माना जाएगा।

जैरी ने कहा कि उन्होंने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है और इस फैसले के खिलाफ किसी भी तरह की अपील करने से इनकार किया है। जैरी इस समय विश्व रैंकिंग में 89 नंबर के खिलाड़ी हैं। वह पिछले साल जुलाई में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 38वें नंबर पर पहुंचे थे।

 

Created On :   21 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story