CWG 2018 : बॉक्सिंग के फाइनल में मैरीकॉम, गौरव और विकास भी जीते

commonwealth games 2018 indian boxer mary kom in final
CWG 2018 : बॉक्सिंग के फाइनल में मैरीकॉम, गौरव और विकास भी जीते
CWG 2018 : बॉक्सिंग के फाइनल में मैरीकॉम, गौरव और विकास भी जीते
हाईलाइट
  • बॉक्सर विकास कृष्णन और गौरव सोलंकी ने भी क्वार्टर फाइनल जीतकर 2 मेडल और पक्के कर दिए हैं।
  • भारतीय स्टार बॉक्सर और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
  • ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैरीकॉम का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है।

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 से भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय स्टार बॉक्सर और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बुधवार को 45-48 किग्रा कैटेगरी के सेमीफाइनल मुकाबले में मैरीकॉम ने श्रीलंका की अनुषा दिलरुकशी कोद्दीतुवाकू को 5-0 से करारी शिकस्त दी। अब मैरीकॉम गोल्ड मेडल से बस एक ही कदम दूर हैं। वहीं दूसरी ओर बॉक्सर विकास कृष्णन और गौरव सोलंकी ने भी क्वार्टर फाइनल जीतकर 2 मेडल और पक्के कर दिए हैं।

अब मैरीकॉम का फाइनल में मुकाबला 14 अप्रैल को नॉर्दन आयरलैंड की क्रिस्टीन ओहारे से होगा। ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैरीकॉम का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है। सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइलन में जगह बनाने के बाद मैरीकॉम काफी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि श्रीलंकन खिलाड़ी अनुषा के खिलाफ बाउट आसान नहीं थी। वह बहुत डिफेंसिव खेल रही थी। अनुषा मेरे पास नहीं आ रही थी, बल्कि इस इंतजार में थी कि मैं गलती करूं।

मैरीकॉम के अलावा वूमेन्स 60 किग्रा कैटेगरी में सरिता देवी अपना मेडल पक्का नहीं कर सकीं। जबकि 51 किग्रा कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पिंकी रानी को भी हार का सामना करना पड़ा।

मेन्स कैटेगरी के 7 बॉक्सर सेमीफाइनल में
इस बार कॉमनवेल्थ में मेन्स कैटेगरी में भारत के अब तक 7 बॉक्सर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेना में कार्यरत गौरव सोलंकी ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 52 किग्रा कैटेगरी में पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स कीमा को 5-0 से हराया। वहीं विकास कृष्णन ने 75 किग्रा कैटेगरी में जाम्बिया के बेनी मुजियो को 5-0 से हराया। विकास एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। वहीं 60 किग्रा वर्ग में मनीष कौशिक ने इंग्लैंड के केलम फ्रेंच को 5-0 से हराया।

 

गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम : 

1. 5 अप्रैल 2018 : मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग)
2. 6 अप्रैल 2018 : संजीता चानू (वेटलिफ्टिंग)
3. 7 अप्रैल 2018 : वेंकट राहुल (वेटलिफ्टिंग)
4. 7 अप्रैल 2018 : सतीश कुमार शिवलिंगम (वेटलिफ्टिंग)
5. 8 अप्रैल 2018 : पूनम यादव (वेटलिफ्टिंग)
6. 8 अप्रैल 2018 : वुमेन्स टीम (टेबल टेनिस)
7. 8 अप्रैल 2018 : मनु भाकर (शूटिंग)
8. 9 अप्रैल 2018 : मेन्स टीम (टेबल टेनिस)
9. 9 अप्रैल 2018 : जीतू राय (शूटिंग)
10. 9 अप्रैल 2018 : मिक्स्ड टीम (बैडमिंटन)
11. 10 अप्रैल 2018 : हीना सिद्धू (शूटिंग)
12. 11 अप्रैल 2018 : श्रेयसी सिंह (शूटिंग)

सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम :

1. 5 अप्रैल 2018 : गुरुराजा (वेटलिफ्टिंग)
2. 9 अप्रैल 2018 : परदीप सिंह (वेटलिफ्टिंग)
3. 8 अप्रैल 2018 : हीना सिद्धू (शूटिंग)
4. 9 अप्रैल 2018 : मेहुली घोष (शूटिंग)

ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम :

1. 6 अप्रैल 2018 : दीपक लाथेर (वेटलिफ्टिंग)
2. 8 अप्रैल 2018 : विकास ठाकुर (वेटलिफ्टिंग)
3. 8 अप्रैल 2018 : रवि कुमार (शूटिंग)
4. 9 अप्रैल 2018 : ओम मिथरवाल (शूटिंग)
5. 9 अप्रैल 2018 : अपूर्वी चंदेला (शूटिंग)
6. 10 अप्रैल 2018 : सचिन चौधरी (पैरा पॉवरलिफ्टिंग)
7. 11 अप्रैल 2018 : ओम मिथरवाल (शूटिंग)
8. 11 अप्रैल 2018 : अंकुर मित्तल (शूटिंग)

Created On :   11 April 2018 12:50 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story