काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने हेनरी का करार रद्द किया

County Cricket Club Kent cancels Henrys contract
काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने हेनरी का करार रद्द किया
काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने हेनरी का करार रद्द किया

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने कोरोनावायरस संकट के बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ करार को रद्द कर दिया है। हेनरी अब चैंपियनशिप 2020 के पहले सात मैचों में क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण इंग्लैंड में सभी तरह के क्रिकेट आयोजन को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी के कारण क्लब को यह फैसला लेना पड़ा है। हेनरी ने 2018 में क्लब के लिए 11 मैचों में 75 विकेट लिए थे।

केंट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल डाउनटॉन ने कहा, ईसीबी के द्वारा मई के अंत तक सभी तरह के आयोजन के रद्द करने के फैसले के बाद ही यह तय हो गया था कि इस सीजन में हेनरी क्लब के लिए वापसी नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा, हम उन्हें धन्यवाद देते हैं कि इस कठिन परिस्थिति में उन्होंने हमारे द्वार लिए गए फैसले को समझा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बार फिर से मैट के साथ काम करेंगे।

 

Created On :   15 April 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story