सीपीएल : जोउक्स का टाइटिल स्पांसर बना इंडिबेट

CPL: Jouxs title sponsor becomes Indibeat
सीपीएल : जोउक्स का टाइटिल स्पांसर बना इंडिबेट
सीपीएल : जोउक्स का टाइटिल स्पांसर बना इंडिबेट

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंजाइजी सेंट लूसिया जोउक्स ने कहा है कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए इंडिबेट उसका टाइटिल स्पांसर होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितम्बर तक होना है। इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान जोउक्स के खिलाड़ी , कोच और टीम वॉलंटिर्यस अपनी जर्सी पर इंडिबेट के लोगो का इस्तेमाल करेंगे।

इस टीम के दो अन्य स्पांसर्स-ऑरबिट एक्सचेंज और क्रिकेटएनमोर डॉट कॉम हैं। इस टूर्नामेंट के मैच त्रिनिदाद के दो आयोजन स्थलों पर होंगे और इन मैचों में दर्शकों के आने की अनुमति नहीं होगी।

 

Created On :   17 Aug 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story