आज ही के दिन सचिन ने लगाई थी अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी, देखें वीडियो

Cricket Sachin scored his first ODI century on this day watch it
आज ही के दिन सचिन ने लगाई थी अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी, देखें वीडियो
आज ही के दिन सचिन ने लगाई थी अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानी 9 सितंबर 1994 को अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी। आज से ठीक 23 साल पहले श्रीलंका के कोलंबो में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था। ये मैच सचिन के वनडे करियर का 79वां मैच था। उसके बाद सचिन ने अपने पूरे वनडे करियर में 49 सेंचुरी लगाई।

78 मैच खेलने के बाद जड़ी पहली सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने 78 मैचों तक कोई भी सेंचुरी नहीं लगाई। आखिरकार 9 सितंबर 1994 को सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली सेंचुरी जड़ी। इस मैच में सचिन ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे में अपनी सेंचुरी लगाने के लिए सचिन को 78 मैचों का इंतजार करना पड़ा था और 78 मैच खेलने के बाद सचिन ने अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी लगाई। 

100 सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी

सचिन ने जब अपने करियर की पहली सेंचुरी जब लगाई थी, तब शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि वो एक दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में "शतकों का शतक" यानी 100 सेचुरी लगाएंगे। सचिन ने अपने पूरे करियर में 463 वनडे और 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 सेंचुरी लगाई। सचिन ने अपने करियर का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही 2012 में बांग्लादेश के ढाका में खेला था। सचिन ने अपने करियर की शुरुआत भी पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी।  

सचिन का करियर- एक नजर में

Test Career: सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 53.78 के एवरेज से 15,921 रन बनाए। जिसमें 51 सेंचुरी और 68 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 

ODI Career: सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 44.83 के एवरेज से 18,426 रन बनाए। जिसमें 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 

Created On :   9 Sep 2017 7:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story